HRTC BOD बैठक: नई बसों की खरीद पर आज होगा फैसला

HRTC BOD Meeting: एचआरटीसी की नई बसों की खरीद पर बीओडी बैठक में फैसला आज
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Sat, 22 Feb 2025
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक होटल हाॅलीडे होम में आयोजित हो रही है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के निदेशक मंडल की बैठक में नई बसों की खरीद पर फैसला होगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक होटल हाॅलीडे होम में आयोजित हो रही है। इसमें नई बसों की खरीद सहित अन्य प्रस्तावों पर फैसले लिए जाएंगे। परिवहन निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजय वर्मा भी पहली बार बैठक में मौजूद हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम भी मौजूद हैं। बैठक में 24 नई सुपर लग्जरी, 250 डीजल बसों, 327 ई-बसों और 100 टैंपो ट्रेवलर की खरीद के मामले पर फैसला लिया जाएगा।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। इस बैठक में बतौर सदस्य सचिव रोहन ठाकुर शिरकत कर रहे हैं। 24 नई सुपर लग्जरी बसें खरीदने के लिए निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद बस खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निगम ने 250 डीजल बसों की खरीद का भी फैसला लिया है। इन बसों की खरीद के लिए टेंडर की शर्ताें में नए प्रावधान जोड़ने पर निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा।