ICC Rankings: नॉकआउट के बाद विराट की रैंकिंग में चमक, शीर्ष-10 में 4 भारतीय

ICC Rankings: नॉकआउट मैच के बाद रैंकिंग में भी चमके विराट, अय्यर को भी हुआ फायदा, शीर्ष-10 में चार भारतीय
हिंदी टीवी न्यूज़, दुबई Published by: Megha Jain Updated Wed, 05 Mar 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। वह दो स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। वह दो स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। वहीं, सेमीफाइनल मैच में कोहली के साथ 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाने वाले श्रेयस अय्यर ने भी छलांग लगाई है। वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
शीर्ष-10 में चार भारतीय शामिल
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में चार भारतीयों का दबदबा है। पहले स्थान पर 791 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूद हैं। वह पिछले हफ्ते बाबर आजम को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंचे थे। चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को दो पायदानों का नुकसान हुआ है, लेकिन वह शीर्ष पांच में मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (195 रन) एक स्थान की छलांग लगाने में कामयाब हुए।