IGL को डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन में झेलनी पड़ेगी और 20% कटौती, क्या बढ़ जाएंगे CNG PNG के दाम?
कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) को गेल इंडिया की ओर से गैस एलोकेशन में और कटौती का सामना करना पड़ेगा। यह कटौती 16 नवंबर से प्रभावी होगी। IGL ने स्टॉक एक्सचेंजेस को इस बारे में सूचना दी है।
गेल इंडिया, डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन के लिए नोडल एजेंसी है। एक्सचेंज फाइलिंग में IGL ने कहा, “कंपनी को रिवाइज्ड डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन पिछले एलोकेशन से लगभग 20 प्रतिशत कम है, जिसका कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।”
आगे कहा कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। कंपनी को सरकार की ओर से तय कीमत पर सीएनजी सेल्स वॉल्यूम्स की जरूरत को पूरा करने के लिए डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन मिलता है। सरकार की ओर से तय कीमत वर्तमान में 6.5 डॉलर/mmbtu है। IGL ने हाल ही में कहा था कि वह गैस की कीमत में बढ़ोतरी और इसका बोझ ग्राहकों पर डालने के मसले पर गंभीर चर्चा कर रही है। ऐसे में हो सकता है कि आगे IGL की ओर से ग्राहकों के लिए CNG और PNG की कीमतें बढ़ जाएं।
अक्टूबर में सामने आई थी डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन में कमी की बात
इंद्रप्रस्थ गैस ने अक्टूबर में निवेशकों को सप्लाई विकल्पों की तलाश के बारे में बताया था। 16 अक्टूबर को डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन में कमी की जानकारी दी गई थी। IGL ने कहा था, “कंपनी गैस सोर्सिंग के सभी विकल्पों पर विचार कर रही है और हमारी शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म डिमांड को पूरा करने के लिए विभिन्न गैस सप्लायर्स के साथ चर्चा कर रही है।” IGL, वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करने के लिए LNG और CBG पर फोकस कर रही है और उसे गैस की मांग को बनाए रखने का भरोसा है।