IND vs ENG: भारत की यंग ब्रिगेड ने दिखाया दम, स्पिनरों ने बचाई मेहमानों की लाज
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक स्पिनरों ने मेहमानों की कुछ हद तक लाज बचाई। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक स्पिनरों ने मेहमानों की कुछ हद तक लाज बचाई। दूसरे दिन इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने पांच विकेट हासिल किए। इसमें बसीर ने तीन विकेट लिए। बसीर ने पहले दिन भी एक विकेट लिया था। वहीं दूसरे दिन के खेल में स्पिनप टॉम हार्टले ने दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने एक-एक ही विकेट लिया। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 8 विकेट पर 473 रन बनाए हैं। एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 279 था। इसके बाद बसीर ने पडिक्कल, सरफराज, ध्रुव जुरेल को बाहर भेजा और टॉम हार्टले ने दो विकेट लिए।पहली पारी में भी धर्मशाला की पिच पर स्पिनरों का जादू दिखा था। आर. अश्विन और कुलदीप ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इधर, बल्लेबाजी के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा को यंग बिग्रेड का खूब साथ मिला। रोहित ने युवा खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के स्कोर को पार करने के साथ टीम इंडिया को 255 रन की बढ़त दिलाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, रोहित के आउट होने के बाद मैदान उतरे युवा खिलाड़ियों सरफराज और अपना डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने भी जिम्मेदारी निभाते हुए मैदान के चारों ओर बेहतरीन शाॅट जड़ते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इससे पहले यशस्वी जायस्वाल ने भी पहले दिन अर्धशतक बनाया था।