IPL 2024: पंजाब किंग्स इलेवन की टीम आज पहुंचेगी धर्मशाला
IPL 2024: पंजाब किंग्स इलेवन की टीम आज पहुंचेगी धर्मशाला, गगल हवाई अड्डे पर करेगी लैंड, चेन्नई की टीम कल आएगी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 मई को चेन्नई के साथ होने वाले मैच के लिए पंजाब की टीम गुरुवार को धर्मशाला पहुंच जाएगी। चेन्नई की टीम शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे धर्मशाला पहुंचेगी। इसके अलावा छह मई को आरसीबी की टीम एक बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 मई को चेन्नई के साथ होने वाले मैच के लिए पंजाब की टीम गुरुवार को धर्मशाला पहुंच जाएगी। पंजाब की टीम चेन्नई से विशेष विमान से दोपहर ढाई बजे गगल हवाई अड्डे पर लैंड करेगी। यहां पर एचपीसीए के पदाधिकारी खिलाड़ियों को स्वागत करेंगे। यहां से खिलाड़ी सीधे कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल रवाना होंगे। वहीं चेन्नई की टीम शुक्रवार को धर्मशाला आएगी। धर्मशाला में पंजाब और चेन्नई के बीच रविवार को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे धर्मशाला पहुंचेगी। इसके अलावा छह मई को आरसीबी की टीम एक बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी।
यह है पंजाब किग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह, नाथन एलिस, अथर्व तायदे, तनय त्यागराजन, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, क्रिस वोक्स, हरप्रीत सिंह भाटिया और सैम कुरेन।
चेन्नई सुपर किंग की टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन।
तीन मई को अभ्यास करेगी पंजाब की टीम
धर्मशाला में 3 मई को पहुंचने वाली पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 3 मई को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक स्टेडियम में अभ्यास करेगी। 4 मई को भी पंजाब की टीम दो से पांच बजे तक अभ्यास सत्र में भाग लेगी। चेन्नई की टीम शाम छह से रात नौ बजे तक अभ्यास सत्र में पसीना बहाएगी। इसके अलावा पांच मई को दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। 6 मई को रेस्ट डे होगा। इसके अलावा 6 मई को पहुंचने वाले रॉयलर चैलेंजर बंगलुरू की टीम सात और 8 मई को दोपहर को अभ्यास करेगी। पंजाब की टीम शाम को अभ्यास करेगी।