IPL 2024: धर्मशाला में होने वाले मैच की टिकट ब्रिक्री ऑनलाइन हुई शुरू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले दो आईपीएल मैचों में पांच मई के मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है। मंगलवार को शाम छह बजे शुरू हुई टिकट बिक्री में केवल 7500 रुपये और दस हजार रुपये के टिकट ही मिलते दिखे। इसके बाद आधे घंटे में ही वेबसाइट पर सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए। जबकि थोड़ी देर बाद 7500 रुपये वाले टिकट कमिंग सून भी दिखाया जाना शुरू हो गया।इस बार महंगे मिलेंगे टिकट
मंगलवार को शाम को अन्य टिकटों के स्टैंडों की बिक्री शुरू नहीं हुई है। इससे पहले अन्य स्टैंड के टिकट सोल्ड आउट हो गए। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी भी असमंजस में दिखे कि धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के टिकट ऑनलाइन मिलेंगे या फिर नहीं। इस बार आईपीएल मैचों में क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने के लिए टिकटों के अधिक दाम चुकाने होंगे।
सबसे महंगा टिकट 30 हजार रुपये का
इस बार पेटीएम इंसाइडर पर सबसे सस्ता टिकट 1500 और 2000 रुपये का दिख रहा है, लेकिन वह भी सोल्ड आउट दिखा रहा है, जबकि पिछले वर्ष हुए मैचों में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये का था। इस बार 1500 रुपये से टिकटों के दाम शुरू हो रहे है। वहीं, सबसे महंगा टिकट 30 हजार रुपये का होगा। पंजाब किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी की ओर से नौ मई को पंजाब और रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के बीच होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की है।