IPL 2025: पंजाब किंग्स का धर्मशाला में अभ्यास शिविर, 2 से 6 मार्च

IPL 2025: आईपीएल से पहले पिच का मिजाज भांपने धर्मशाला आएगी पंजाब किंग्स, 2 से 6 मार्च तक लगेगा अभ्यास शिविर
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Tue, 25 Feb 2025
आईपीएल मैचों से पहले पंजाब किंग्स की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पिचों का मिजाज भांपेगी। जिसके लिए स्टेडियम में जाब किंग्स की टीम 2 से 6 मार्च तक पांच दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मई में होने वाले आईपीएल मैचों से पहले पंजाब किंग्स की टीम यहां पिचों का मिजाज भांपेगी। पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला स्टेडियम में 2 से 6 मार्च तक पांच दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में अभ्यास शिविर के लिए टीम प्रबंधन ने एचपीसीए को जानकारी दे दी है। पांच दिवसीय अभ्यास शिविर में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के अलावा सभी खिलाड़ी धर्मशाला आएंगे। अभ्यास करने के साथ तीन और छह मार्च को प्रैक्टिस मैच भी होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर, आदिल रशीद, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, जोश इंग्लिस, एरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई भाग ले रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही पंजाब टीम के साथ जुड़ेंगे। युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, निहाल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, विजय कुमार वैश्य, यश ठाकुर, मार्को जानसन, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश और प्रवीण दुबे अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। पंजाब की टीम में इस बार श्रेयस अय्यर को सबसे अधिक बोली लगाकर 26.75 करोड़ में खरीदा है। अर्शदीप को 18 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में लिया है।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि पंजाब किंग्स की टीम 2 से 6 मार्च तक धर्मशाला में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। पंजाब के खिलाड़ी पांच दिन अभ्यास के साथ दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की टीम मई में लखनऊ, दिल्ली और मुंबई के साथ अपने आईपीएल मैच खेलेगी।