Iran-Pak Tension: एक और जंग की हुई शुरुआत

पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी। इस हमले में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। इससे पहले ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था जिसमें दो बच्चों सहित चार की मौत हुई थी। इस प्रकार अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में हम जानेंगे कि भारत सहित अन्य देशों ने क्या कुछ कहा।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान ने ईरान के खिलाफ रातों-रात चलाया ऑपरेशन
- दोनों देशों के ऑपरेशन में अबतक छह मासूमों सहित 11 की हुई मौतआंख के बदले आंख सारे विश्व को अंधा कर देगी। यह कहावत तकरीबन हर किसी ने सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन मौजूदा दुनिया में इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच तकरीबन 23 माह से युद्ध चल रहा है। दूसरी और इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 100 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है और अब ईरान और पाकिस्तान अब आमने-सामने हैं।हालांकि, दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति नहीं है। बस बात आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की हो रही है। पहले ईरान और अब पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन दोनों देशों ने एक-दूसरे के एयरस्पेस का उल्लंघन कर यह कार्रवाई की। दोनों देशों की कार्रवाई में अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, स्थानीय मीडिया के दावे इससे अलग हैं।
ईरान ने बलूचिस्तान प्रांत में दागी थीं मिसाइलें
ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को पाकिस्तान के हमलों में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दिन पहले पाकिस्तान में ईरानी हमले में दो बच्चों सहित चार लोग मारे गए। दोनों देशों ने इन हमलों के पीछे यह दलील दी कि उन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।