Jai Ram Thakur: मंदिरों की जमापूंजी बचाने की चेतावनी, नेता प्रतिपक्ष बोले

Jairam Thakur: मंदिरों की जमापूंजी छीनने नहीं देंगे, नेता प्रतिपक्ष बोले, मंदिर समितियों…
अमर उजाला, शिमला/मंडी, Published by: Megha Jain Updated Sat, 01 Mar 2025
पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में मीडिया के प्रतिनिधियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मंदिरों की जमा पूंजी नहीं छीनने देगी। सरकार द्वारा जिस तरीके से पत्र जारी करके मंदिरों से सरकार को पैसा देने की बात कही गई है और प्रशासन द्वारा जिस तरीके से मंदिर समिति पर दबाव बनाया जा रहा है, वह पूर्णतया शर्मनाक और सनातन विरोधी है। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने अपने सनातन विरोधी इरादे जाहिर कर दिए थे और देश भर में घूम-घूम कर कहा था कि हम 97 फीसदी हिंदुत्व वाली विचारधारा को हराकर आए हैं। उनके हर काम में उनका वही हिंदुत्व और सनातन विरोधी रवैया नजर आ रहा है।
प्रदेश में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि सरकार द्वारा इस तरीके से मंदिरों की जमा पूंजी पर नजर लगाई गई हो। आपदा और आपात की परिस्थितियों के लिए प्रदेश के मंदिर हमेशा मदद करते आए हैं, लेकिन सरकार की द्वारा घोषित की गई बजट स्कीम्स के लिए मंदिरों पर दबाव बनाकर वसूली करना कभी नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार दो साल से इन स्कीमों के बारे में बात कर रही है। सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने सुख शिक्षा योजना की शुरुआत की थी, जिस पर अब तक मात्र 1.38 करोड़ रुपए ही खर्च किए गए हैं। यही हाल सुखाश्रय योजना का भी है। भाजपा सरकार के इस फैसले का सडक़ से सदन तक डटकर विरोध करेगी।