JEE Main 2024: एग्जाम देने में नहीं होगी कोई परेशानी, बस ध्यान में रखें जेईई मेन परीक्षा से जुड़े ये निर्देश
परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं। अभ्यर्थी चाहें तो इनमें से आधार कार्ड पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस समेत कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच कैलकुलेटर ईयरफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाना प्रतिबंधित है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी स्टडी मैटेरियल या नोटबुक ले जाने की भी अनुमति नहीं है।
HIGHLIGHTS
- 27, 28, 29, 30 और 1 फरवरी को होगी जेईई मेस पेपर 1 परीक्षा
- 24 जनवरी, 2024 को सेकेंड शिफ्ट में होगी जेईई मेस पेपर 2 परीक्षा
- परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर से जुड़े नियमों का रखना होगा ध्यान ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा आज यानी कि 24 जनवरी, 2024 से शुरू हो रही है। देश भर के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा 24 जनवरी, 2024 से शुरू होकर 1 फरवरी, 2024 तक चलेगी। अब चूंकि जेईई मेन एग्जाम शुरू होने ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इससे जुड़े सभी नियमों को अच्छी तरह से से समझ लें, जिससे उन्हें एग्जाम देने में किसी तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़े। आइए जानते हैं-एग्जाम सेंटर का गेट बंद होने के समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को जेईई मेन 2024 परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, परीक्षा समाप्त होने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कम से दो से तीन पासपोर्ट साइज की लेटेस्ट फोटो एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना अनिवार्य है।
-उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड के साथ-साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए गए स्व-घोषणा पत्र (अंडरटेकिंग) की एक प्रिंटेंड कॉपी भी लेकर जानी होगी। बता दें कि स्व-घोषणा पत्र हॉल टिकट के साथ जारी किया जाता है।
-परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं। अभ्यर्थी चाहें तो इनमें से, आधार कार्ड, पैन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस समेत कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जा सकते हैं।
– जेईई मेन परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ईयरफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाना प्रतिबंधित है।
-अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी स्टडी मैटेरियल या नोटबुक ले जाने की अनुमति नहीं है। कैंडिडेट्स परीक्षा हॉल के अंदर कोई बैग या पर्स नहीं लेकर जा सकते हैं। केवल एक पारदर्शी बैग लेकर जाएं, जिसमें प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ और पेन जैसी चीजें ही शामिल हों।