Kangra:डेंगू के लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट..

Kangra News: डेंगू के लक्षण दिखें तो तुरंत करवाएं टेस्ट
धर्मशाला। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी को लेकर अलर्ट किया है। विभाग का कहना है कि यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है।
ऐसे में घरों के आसपास गंदगी और पानी को जमा नहीं होने दें। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक कांगड़ा जिला डेंगू से लगभग बचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में आने वाले बुखार के मरीजों पर नजर रखी जा रही है। वहीं, डेंगू से संबंधित लक्षण होने पर मरीजों को टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है।

डेंगू के लक्षण
डेंगू होने पर मरीज को अचानक तेज बुखार आता है। साथ ही सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, उल्टी आना और शरीर पर लाल दाने होना डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं।
ऐसे करें बचाव
डेंगू मच्छरों के काटने से फैलता है और डेंगू के अधिकतर मामले शहरी क्षेत्रों में पाए जाते हैं। अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। पानी जमा न होने देना। घरों के आसपास मच्छर न पनपने दें।
प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जिला में बुखार से ग्रसित मरीजों पर विभाग नजर बनाए हुए है। साथ ही डेंगू से संबंधित लक्षण आने पर मरीजों को टेस्ट करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। – डॉ. सुशील कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कांगड़ा