Kangra: कंदरोड़ी में बनेगा प्रदेश का पहला कोल्ड ड्रिंक प्लांट
Kangra: कंदरोड़ी में बनेगा प्रदेश का पहला कोल्ड ड्रिंक प्लांट, मार्च 2025 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य
हिंदी टीवी, धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Fri, 04 Oct 2024
कांगड़ा जिले के औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी में हिमाचल प्रदेश का पहला नामी कंपनी का कोल्ड ड्रिंक प्लांट स्थापित हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी में हिमाचल प्रदेश का पहला नामी कंपनी का कोल्ड ड्रिंक प्लांट स्थापित हो रहा है। कंपनी ने मार्च 2025 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्लांट पर करीब 250 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। अभी तक 90 करोड़ रुपये से अधिक इस उद्योग को स्थापित करने पर खर्च किए जा चुके हैं। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 400 लोगों को इस उद्योग के माध्यम से सीधे रोजगार उपलब्ध होगा। माल ढुलाई के लिए वाहनों, लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले कामगारों और कोल्ड ड्रिंक की थोक और परचून बिक्री के कारोबार से इतनी ही संख्या में और लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
यह उद्योग कांगड़ा जिला के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान करेगा। सरकार ने कंदरोड़ी में वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट को 11 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करवाई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते साल दिसंबर माह में इस प्लांट का शिलान्यास किया था। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कंपनी ने उद्योग को स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य में काफी तेजी लाई जा रही है। प्रदेश में अभी तक इस कंपनी को कोई भी प्लांट नहीं है। अभी पंजाब से ही कोल्ड ड्रिंक की आपूर्ति होती है, लेकिन कंदरोड़ी में प्लांट स्थापित होने से जहां होटल, रेस्तरां, ढाबा व दुकानदारों को बिक्री के लिए आसानी से कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध होगी। ढुलाई लागत भी कम आएगी।