Kangra : गगल बाजार में मेडिकल स्टोर पर छापा
Kangra News: गगल बाजार में मेडिकल स्टोर पर छापा, नशीली दवाएंं पकड़ीं
गगल (कांगड़ा)। गगल बाजार में एक मेडिकल स्टोर में पुलिस की ओर से की गई छापेमारी में नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं। कांगड़ा पुलिस की ओर जिला में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सुबह से ही पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री की ओर से बनाई गई टीम ने मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि इस छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर शालू, एक अन्य ड्रग इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार और गगल पुलिस थाना के लगभग 8 से 10 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस छापेमारी में लगभग 30 प्रकार की नशीली दवाइयां और भारी मात्रा में नशीले कैप्सूलों की खेप मिली है। इन दवाइयों के बिल या अन्य किसी तरह का कोई पेपर नहीं मिला।
उधर, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस अभियान में मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अगर नशीली दवाओं की मात्रा ज्यादा मिलती है इसमें गिरफ्तारी भी हो सकती है।