Kangra: पठानकोट से जागिंद्रनगर तक अप्रैल में चलेगी ट्रेन

Kangra News: पठानकोट से जागिंद्रनगर तक अप्रैल में चलेंगी ट्रेन
हिंदी टीवी न्यूज़, कांगड़ा Updated Sat, 08 Mar 2025
बरियाल (कांगड़ा)। पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर नूरपुर रोड तक चल रही रेलगाड़ियों का संचालन अप्रैल महीने में पठानकोट तक बढ़ जाएगा। पठानकोट रेलवे जंक्शन से तीन किमी दूर 205 मीटर लंबे चक्की पुल का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है।
जुलाई 2022 में पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हुए इस पुल के पुनर्निर्माण में बाधाओं को दूर कर स्पैन स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। लंबे इंतजार के बाद 164 किमी लंबे रेलवे ट्रैक पर रेलवे ने मार्च के अंत तक रेलगाड़ियां चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। निर्माण कार्य पूरा होने पर पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक सभी रेलगाड़ियां बहाल होने की संभावना बढ़ गई है।
तीन साल के बाद सेवाएं बहाल होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे डीआरएम संजय साहू के फरवरी महीने में निरीक्षण के बाद हाईटेक मशीनों से निर्माण कार्य में तेजी आई है। मार्च के अंत तक पुल का स्पैन कार्य पूरा कर अप्रैल में ट्रायल शुरू किया जाएगा। अधिकारिक अनुमति मिलने के बाद मार्च के अंत तक रेलगाड़ियों को नूरपुर जंक्शन से पठानकोट तक लाया जाएगा। फिर पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक रेलगाड़ियों की आवाजाही दोनों ओर से शुरू होगी। मौजूदा समय में जोगिंद्रनगर से बैजनाथ, पपरोला और बैजनाथ पपरोला से नूरपूर तक दो जोड़ी रेलगाड़ियां आवागमन कर रही हैं। वहीं, चक्की खड्ड पर पुल के गिरने से पहले पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर सात रेलगाड़ियां आवाजाही करती थीं।
उधर, रेलवे मंडल फिरोजपुर के डीआरएम संजय साहू ने कहा कि मार्च के अंत तक चक्की खड्ड पर रेल पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और अप्रैल में रेलगाड़ियों के सफल ट्रायल के बाद पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक रेलगाड़ियां बहाल कर दी जाएंगी।