Kangra: ATM बदल कर पैसे उड़ाने वाले गिरफ्तार

Kangra News: एटीएम कार्ड बदल कर पैसे उड़ाने वाले दो गिरफ्तार
पालमपुर (कांगड़ा)। मारंडा में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से एक लाख उड़ाने वाले दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में अन्य की तलाश जारी है। शातिरों ने जून, 2023 में इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जून में मारंडा के एक एटीएम में एक व्यक्ति पैसे निकालने आया था। इस पर उसके पैसे नहीं निकल रहे थे। यह देख वहां से पहले ही खड़े शातिरों ने व्यक्ति से एटीएम कार्ड लिया और उसे बदल दिया। इस बीच दूसरा एटीएम कार्ड भी न चलने पर शातिर व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर वहां से निकल गए। बाद में उन्होंने व्यक्ति के एटीएम कार्ड से एक लाख रुपये निकाल लिए। इसका पता चलते ही व्यक्ति ने इसकी शिकात बैंक प्रबंधन और पुलिस में की। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी। इस पर पुलिस ने दो आरोपियों कृष्ण गांव व डाकखाना मसूदपुर हांसी जिला हिसार हरियाणा और राजेश वीपीओ बलंबा जिला रोहतक हरियाणा को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिरों से ठगी किए गए एक लाख रुपये को भी बरामद कर लिया है। पुलिस की मानें तो यह उत्तर भारत में एक अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है जो लोगों के पैसे उड़ाता है। इसमें अन्य शातिर भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले में दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिनको न्यायालय में पेश किया जाएगा। कहा कि मामले में पुलिस को अभी अन्य लोगों की भी तलाश है। मामले की जांच जारी है।
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि एटीएम में पैसे नहीं निकलते हैं तो भी वे सीधे वापस बैंक में आकर बात करें लेकिन लोग किसी भी अनजान व्यक्ति के पास अपना एटीएम कार्ड न दें और न ही अपनी पिन नंबर बताएं। इससे धोखाधड़़ी से बचा जा सकता है।