Kangra News: सीएम सुक्खू बोले- उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों को मिलेगा रूम रें
उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों को कमरे का किराया मिलेगा। होस्टल में नहीं रह रहे विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा कीमुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर के तहत सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों को कमरे का किराया मिलेगा। होस्टल में नहीं रह रहे विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित और लाभार्थियों की समस्याओं को सुना। एचआरटीसी की फ्लाइंग स्क्वायड ने निरीक्षण के दौरान जब कंडक्टर को पकड़ा तो टिकटों का हिसाब नहीं दिखा पाया।