Khadoor Sahib: एनसीबी की दबिश अकाली दल नेताओं के घर, तीन घंटे की तलाशी में कुछ नहीं मिला

Khadoor Sahib: अकाली दल के नेताओं के घरों में एनसीबी की दबिश, तीन घंटे की तलाशी में कुछ नहीं लगा हाथ
हिंदी टीवी न्यूज़, खडूर साहिब (पंजाब) Published by:Megha Jain Updated Tue, 15 Apr 2025
सुबह 10 बजे सभी अकाली नेताओं के घरों में एनसीबी की टीमें एक ही समय पर पहुंचीं, तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीमों ने सोमवार सुबह विधानसभा से संबंधित अकाली दल के चार नेताओं के घर में दबिश दी। टीमों ने करीब तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रखा।
खडूर साहिब के स्वर्गीय सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बेटे और पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा के करीबी गुरसेवक सिंह शेख शिअद के पूर्व जिला अध्यक्ष, गुरनाम सिंह भूरे माझा जोन के महासचिव रह चुके हैं।
पलविंदर सिंह पिंका गांव मानोचाहल और गुरप्रीत सिंह गांव खारा के सरपंच रह चुके हैं। सुबह 10 बजे इन सभी के घरों में एनसीबी की टीमें एक ही समय पर पहुंचीं, तीन घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
2022 के विस चुनाव में शिअद प्रत्याशी और पूर्व सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को गुरसेवक सिंह शेख ने अपनी ओर से चुनाव फंड के रूप में 50 लाख का चेक सार्वजनिक तौर पर दिया था, गुरसेवक सिंह शेख ने कहा कि एनसीबी की रेड पूरी तरह से सियासत से प्रेरित है।