Kullu: ब्यास में 16 सितंबर से राफ्टिंग शुरू
Kullu News: ब्यास की लहरों में अठखेलियां कर रहे सैलानी
कुल्लू। ब्यास की लहरों पर 16 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने के बाद कुल्लू में राफ्टिंग के शौकीन पहुंचने लगे हैं। बाढ़ के बाद मलबे के बड़े-बड़े ढेर देखने को मिल रहे थे लेकिन ब्यास के पानी में राफ्टिंग ने एक बार फिर रौनक लगा दी है।
कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानी राफ्टिंग करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। प्रतिदिन रायसन से बंदरोल और बबेली से बाशिंग में 50 से अधिक राफ्ट चल रही हैं। सैलानियों में बबेली से बाशिंग के बीच अधिक क्रेज है। सैलानियों की कम आमद के चलते कई ऑपरेटरों ने अभी तक अपनी राफ्ट नदी में नहीं उतारी हैं।
ऑपरेटर कुल्लू में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। कुल्लू दशहरा की जिस तरह से इस बार तैयारियां हो रही हैं, ऐसे में अक्तूबर के पहले सप्ताह से जिले में पर्यटकाें की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इससे साहसिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेंगी। साहसिक गतिविधियों से सैकड़ों युवा जुड़े हुए हैं।
युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि साहसिक गतिविधियां शुरू होने से दो माह से बेरोजगार चल रहे युवाओं को रोजगार मिला है। ऑपरेटराें को नियमों के तहत ही राफ्टिंग करवाने को कहा गया है।