Kullu: सांसद कंगना रणौत ने कार्तिक स्वामी मंदिर में की पूजा

Kullu: सांसद कंगना रणौत ने देवता कार्तिक स्वामी के मंदिर में की पूजा
हिंदी टीवी न्यूज़, कुल्लू Published by: Megha Jain Updated Wed, 12 Feb 2025
भाजपा सांसद कंगना रणौत ने बुधवार को मनाली स्थित अपने गांव सिमसा में देवता कार्तिक स्वामी का आशीर्वाद लिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रणौत ने बुधवार को मनाली स्थित अपने गांव सिमसा में देवता कार्तिक स्वामी का आशीर्वाद लिया। सिमसा गांव में देवता कार्तिकेय स्वामी के कपाट खुल गए हैं। कंगना ने इसके फोटो अपने सोशल मीडिया में अपलोड किए हैं। पोस्ट में कंगना ने लिखा, ‘ मेरे घर का नाम भी मैंने कार्तिकेय स्वामी के नाम पर रखा है। ये मंदिर मेरे घर के बिल्कुल सामने है और ऐसी मान्यता है कि पार्वती और शिव पुत्र कार्तिकेय स्वामी ने इस स्थान पर तपस्या की थी। आदिकाल से चली आ रही ये प्राचीन सनातनी परंपरा हमें धर्म और जीवन का मूल्य सिखाती है। देवता सबकी रक्षा करे।’ वहीं फाल्गुन संक्रांति को जिला कुल्लू के देवालय में देवताओं के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।