Kullu News: कुल्लू में ब्यास की लहरों पर रिवर राफ्टिंग का रोमांच
Kullu News: कुल्लू में ब्यास की लहरों पर रिवर राफ्टिंग का रोमांच, उमड़े सैलानी
सैलानियों के लिए ब्यास की जलधारा में रिवर राफ्टिंग पंसदीदा गतिविधि बनी हुई है। रिवर राफ्टिंग प्वाइंट पिरडी और बबेली सैलानियों से गुलजार है।
पर्यटन सीजन के बीच कुल्लू आने वाले सैलानी ब्यास की लहरों पर रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। सैलानियों के लिए ब्यास की जलधारा में रिवर राफ्टिंग पंसदीदा गतिविधि बनी हुई है। रिवर राफ्टिंग प्वाइंट पिरडी और बबेली सैलानियों से गुलजार है।
राफ्टिंग प्वाइंटों पर सैलानियों का दिनभर मेला लग रहा है।वहीं स्थानीय युवाओं को भी रिवर राफ्टिंग से रोजगार मिल रहा है। कुल्लू में काफी अधिक युवा साहसिक गतिविधि से सीधे तौर पर जुड़े हैं। 15 जुलाई तक यह सिलसिला जारी रहेगा।