Kumbh Mela 2025: कुंभ के लिए सड़क और वायु मार्ग से भी यात्रा करवाएगा आईआरसीटीसी
Kumbh Mela 2025: कुंभ के लिए सड़क और वायु मार्ग से भी यात्रा करवाएगा आईआरसीटीसी
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Sat, 04 Jan 2025
आईआरसीटीसी ने आगामी महाकुंभ मेले 2025 में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए यात्रा, भोजन और प्रयागराज में टेंट में रहने के लिए विशेष पैकेज महाकुंभ ग्राम आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज जारी किया है।
आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने आगामी महाकुंभ मेले 2025 में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए यात्रा, भोजन और प्रयागराज में टेंट में रहने के लिए विशेष पैकेज महाकुंभ ग्राम आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज जारी किया है। महाकुंभ ग्राम एक अत्याधुनिक आवास सुविधा है जो विशेष रूप से पर्यटकों के लिए तैयार की गई है और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। प्रयागराज के लिए चंडीगढ़ से चलने वाली विशेष ट्रेन के अलावा अगर कोई 50 लोगों का दल बुकिंग करवाता है तो आईआरसीटीसी प्री पेड बुकिंग पर सड़क मार्ग अथवा वायु मार्ग से यात्रा सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा। टेंट सिटी प्रयागराज में दो लोगों के लिए एक रात का सुपर डीलक्स टेंट का किराया 18 हजार और विला का किराया 20 हजार तय किया गया है। एक्सट्रा बेड के लिए सुपर डीलक्स में 5000 जबकि विला में 7000 चुकाने होंगे।
सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट में अटैच बाथरूम, चौबीसों घंटे गर्म और ठंडे पानी की सुविधाएं, पूरे दिन आतिथ्य टीम तक पहुंच, रूम ब्लोअर, बिस्तर लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज सम्मिलित है जिसमें भोजन भी शामिल हैं। विला टेंट में टेलीविजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। महाकुंभ में टेंट सिटी में रहने की व्यवस्था के लिए 3 रात का पैकेज जारी किया गया है। शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों की बुकिंग के लिए 10 फीसदी छूट भी दी जाएगी। 13, 14 और 29 जनवरी के अलावा 3, 4, 12 और 26 फरवरी को शाही स्नान होने हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।
कुंभ के लिए आईआरसीटीसी ने महाकुंभ ग्राम आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज पैकेज जारी किए हैं। 50 लोगों तक के ग्रुप के लिए अग्रिम बुकिंग पर सड़क मार्ग और वायु मार्ग से भी यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। टेंट सिटी प्रयागराज में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी।– हरजोत सिंह संधू, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी