Kurukshetra: पिहोवा की दीवान कॉलोनी में घर में घुसकर युवक की चाकू मारकर हत्या
Kurukshetra: पिहोवा की दीवान कॉलोनी में घर में घुसकर युवक की चाकू मारकर हत्या, चंडीगढ़ में चल रहा था उपचार
कुरुक्षेत्र के पिहोवा की दीवान कॉलोनी में घर में घुसकर युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता के भाई से रंगदारी मांगी थी। मृतक की शिनाख्त अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।