Lahaul: चिट्टा सूचना देने पर प्रधान अमर प्रकाश देंगे मानदेय

Lahaul: चिट्टा की सूचना देने वाले को प्रधान अमर प्रकाश देंगे अपना मानदेय
हिंदी टीवी न्यूज़, केलांग (लाहौल-स्पीति) Published by: Megha Jai8n Updated Tue, 25 Feb 2025
अमर प्रकाश ने कहा कि अगर उनकी पंचायत के अंदर चिट्टा बेचने और नशा करने वालों की सूचना देने वाले को प्रधान अपने एक साल का मानदेय देंगे।
पूरे हिमाचल में चिट्टा के खिलाफ लड़ाई के लिए कई पंचायतें आगे आ रही हैं। लाहौल की मूलिंग पंचायत के प्रधान अमर प्रकाश ने भी इस दिशा में अनूठी पहल की है। अमर प्रकाश ने कहा कि अगर उनकी पंचायत के अंदर चिट्टा बेचने और नशा करने वालों की सूचना देने वाले को प्रधान अपने एक साल का मानदेय देंगे। युवा पीढ़ी के चिट्टा की चपेट में आने को देखते हुए प्रधान की ओर से निर्णय लिया है।
पंचायत प्रधान की पहल की हर तरफ सराहना भी हो रही है। मूलिंग पंचायत के प्रधान अमर प्रकाश ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला अभी तक इस नशे से बचा हुआ है। इसके बावजूद जरूरी है कि युवा पीढ़ी से इस जहर से बचाया जाए। पुलिस और एक व्यक्ति के प्रयास से इस अभियान में कामयाबी नहीं मिलेगी, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।