Lahul News: पर्यटकों के लिए खुशखबर, जल्द सरचू तक बहाल होगा मनाली-लेह मार्ग
Lahul News: पर्यटकों के लिए खुशखबर, जल्द सरचू तक बहाल होगा मनाली-लेह मार्ग, काटी जा रही बर्फ
लाहौल-स्पीति प्रशासन दो-तीन दिन में इस सड़क को पर्यटकों के लिए सरचू तक खोलने जा रहा है।
15,580 फीट ऊंचे बारालाचा दर्रा में बर्फ के दीदार के शौकीन पर्यटकों सहित कारोबारियों के लिए खुशखबर है। लाहौल-स्पीति प्रशासन दो-तीन दिन में इस सड़क को पर्यटकों के लिए सरचू तक खोलने जा रहा है। इससे यहां घूमने आने वाले पर्यटक बारालाचा दर्रा ही नहीं हिमाचल सीमा सरचू के साथ लेह-लद्दाख की ओर भी आवाजाही कर सकेंगे। अभी मनाली-लेह मार्ग में बर्फ को काट कर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।
इस बार सर्दी में अधिक बर्फबारी से सीमा सड़क संगठन के जवानों को सरचू तक सड़क खोलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। सीमा सड़क संगठन ने हिमाचल सीमा सरचू तक यह सड़क 23 अप्रैल को खोल दी थी लेकिन बार-बार खराब मौसम के बीच बर्फबारी होने से सीमा सड़क संगठन की परेशानियां भी अधिक रहीं। मार्ग दुरुस्त होते ही भारतीय सेना की कानवाई सहित पर्यटकों को मनाली-केलांग-दारचा-सरचू होते हुए लेह की ओर आवाजाही शुरू हो जाएगी।
सामरिक मार्ग मनाली-लेह पर दो-तीन दिन में पर्यटक वाहन दौड़ते नजर आएंगे। मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत पाने और बर्फ देखने की चाह में पर्यटक लाहौल की ओर दौड़े चले आ रहे हैं। पर्यटक स्थल सिस्सू में तो बर्फ सिमट गई है और अभी पर्यटकों को मनाली-सरचू-लेह सड़क स्थित पटसेऊ तक जाने दिया जा रहा है।
पर्यटकों का हुजूम बर्फ देखने के लिए कोकसर की वादियों में उमड़ रहा है। सड़क की दशा अभी तक बारालाचा, सरचू के लिए ठीक न होने से पर्यटकों को पटसेऊ से आगे जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में केलांग, गैमूर, जिस्पा, दारचा सहित उस ओर कई क्षेत्र के पर्यटन कारोबारी बारालाचा, सरचू- लेह सड़क खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रशासन की टीम को सरचू तक सड़क का मुआयना करने के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट मिली कि कुछ स्थानों पर मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। दो-तीन दिन में पटसेऊ से आगे सड़क सरचू तक पर्यटकों के लिए खोल देंगे। उसके बाद पर्यटक आगे लेह और लद्दाख तक आवाजाही कर सकेंगे।-राहुल कुमार, उपायुक्त लाहौल-स्पीति