LIVE JEE Main Admit Card 2024: जेईई मेन पेपर 1 के लिए एडमिट कार्ड jeemain.nta.ac.in पर जल्द होंगे जारी, पेपर 2 के लिए लिंक हुआ एक्टिवेट

HIGHLIGHTS
- जेईई मेन 2024 पेपर 1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी।
- पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर हुए जारी।
- पेपर 2 एग्जाम 24 जनवरी को होगा आयोजित।एनटीए की ओर से जेईई मेन पेपर 1 (बीई/ बीटेक) के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाएंगे। जो उम्मीदवार पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) में भाग लेने जा रहे हैं वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2024 को किया जायेगा वहीं पेपर 1 का आयोजन 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को संपन्न करवाया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जनवरी सेशन (Joint Entrance Examination) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड अभी केवल पेपर 2 के लिए जारी किये गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था वे अपने एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
पेपर 1 (बीई/ बीटेक) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किये जा सकते हैं, हालांकि अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी अभी प्राप्त कर सकते हैं।