Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए उम्मीदवारों को जल्द टिकट वितरण करेगी कांग्रेस, दस हजार रुपए रखी गई आवेदन की फीस
Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी चुनाव के लिए टिकट आवंटन जल्द करेगी। देर रात तक चली बैठक में चारों संसदीय क्षेत्रों के समीकरण पर चर्चा की गई। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को टिकट के लिए आवेदन करना होगा।शिमला। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी चुनाव के लिए टिकट आवंटन जल्द करेगी। सोमवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस पर मंथन किया गया।
10 हजार रुपए रखी गई फीस
देर रात तक चली बैठक में चारों संसदीय क्षेत्रों के समीकरण पर चर्चा की गई। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को टिकट के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 10 हजार रुपये फीस भी रख दी है। आवेदन की फीस कांग्रेस हर बार लेती है।