Lok Sabha Election 2024: भाजपा की हैट्रिक रोकने के लिए कांग्रेस नए चेहरों पर खेल सकती है दांव, रणनीति में किया बदलाव
Himachal Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट बरकरार है। कांग्रेस भाजपा के दांव को विफल करने के लिए रणनीति पर काम कर रही है। राजनीतिक संकट के कारण पार्टी किसी विधायक को टिकट नहीं देगी। हालांकि पहले कांगड़ा व शिमला संसदीय सीट से विधायकों को ही चुनाव मैदान में उतारने को लेकर सर्वेक्षण भी करवा लिया था
Himachal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह गर्मा गई है। भाजपा पिछले दो लोकसभा चुनाव जीत चुकी है। इस बार कांग्रेस के सामने भाजपा की हैट्रिक रोकना बड़ी चुनौती है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर जो रणनीति बनाई थी, उसे अब बदल दिया है।
हार के बाद बदली परिस्थितियां
राजनीतिक संकट के कारण पार्टी किसी विधायक को टिकट नहीं देगी। हालांकि, पहले कांगड़ा व शिमला संसदीय सीट से विधायकों को ही चुनाव मैदान में उतारने को लेकर सर्वेक्षण भी करवा लिया था। राज्यसभा चुनाव में हार के बाद परिस्थितियां पूरी तरह बदल गईं।
ऐसे में पार्टी ने नए सिरे से सर्वेक्षण करवाया है। बताया जा रहा है कि जातीय व क्षेत्रीय समीकरणों के मद्देनजर अब नए चेहरों को उतार कर कांग्रेस उन पर दांव खेल सकती है। विधानसभा चुनाव हारे व पूर्व में मंत्री रहे दिग्गजों को टिकट दिया जा सकता है।