Lok Sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों में जुटी भाजपा, हिमाचल में चुनाव कमेटियां बनाएगी पार्टी; 10 से 15 दिनों में होगा गठन

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट चुकी है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने चारों संसदीय क्षेत्रों के लिए संयोजकों के नाम तय कर दिए हैं। अब 10 से 15 दिन में सभी चुनाव कमेटियों का गठन कर सकती है। लोकसभा क्षेत्र की कमेटियां 25 फरवरी तक और राज्यस्तर की कमेटियां पांच मार्च तक बनाई जानी हैंभारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों के लिए संयोजकों के नाम तय कर दिए हैं। अब 10 से 15 दिन में सभी चुनाव कमेटियों का गठन कर सकती है।
20 से 25 दिन में होगी आचार संहिता लागू
लोकसभा क्षेत्र की कमेटियां 25 फरवरी तक और राज्यस्तर की कमेटियां पांच मार्च तक बनाई जानी हैं। इसके लिए पार्टी ने चुनाव प्रबंधन कमेटी से लेकर, लोकसभा क्षेत्र कमेटी और प्रचार कमेटी तक के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें राज्य से किन-किन नेताओं को शामिल करना है, इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के लिए 20 से 25 दिन में आचार संहिता लागू की जा सकती है