Loksabha Election: चंडीगढ़ में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस
Loksabha Election: चंडीगढ़ में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस, अब 19 के बीच होगी कुर्सी की जंग
चंडीगढ़ में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार राजेश, नवतेज सिंह, प्रेमपाल, अमित शर्मा, सतनाम सिंह, सुरेंद्र कुमार (बसपा प्रत्याशी के कवरिंग कैंडिडेट) और अजय तिवारी (कांग्रेस प्रत्याशी के कवरिंग कैंडिडेट) का नामांकन खारिज कर दिया गया।
चंडीगढ़ में चुनाव की स्थिति अब साफ हो गई है। कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नाम वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। इसके साथ उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए। अब मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय टंडन और कांग्रेस के मनीष तिवारी के बीच है। हालांकि, इन्हें बसपा की रितु सिंह भी चुनौती दे रही हैं।
नामांकन वापसी के लिए आखिरी समय तीन बजे रखा गया था। एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया। निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में शाम 4 बजे चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जनरल ऑब्जर्वर एसएस गिल की उपस्थिति में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ बैठक की गई।
उम्मीदवारों को मतपत्रों की छपाई की समय-सारिणी के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें यह भी बताया गया कि वे छपे हुए पोस्टल बैलेट की छपाई प्रक्रिया, परिवहन और स्टोरेज को देखने के लिए अपने प्रतिनिधियों (प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक-एक) को तैनात कर सकते हैं। इस मौके पर उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी गई और विभिन्न अनुपालनों के बारे में बताया गया। उम्मीदवारों को अपने मतदान और मतगणना एजेंटों को उचित रूप से प्रशिक्षित करने की भी सलाह दी गई।
आपराधिक केसों की तीन बार अखबार-टीवी से करनी होगी घोषणा
आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रकाशन के संबंध में आयोग के निर्देशों को शुक्रवार को फिर से दोहराया गया। बताया गया कि लोकसभा, विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार जिनके विरुद्ध आपराधिक मामले हैं, उन्हें टीवी चैनल और समाचार पत्रों में घोषणा प्रकाशित करनी होगी। यह घोषणा एक विशेष प्रारूप में है, जिसे चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से साझा किया गया। ऐसे उम्मीदवारों को नाम वापसी के पहले 4 दिनों के भीतर। इसके बाद अगले 5वें से 8वें दिन के बीच और 9वें दिन से लेकर प्रचार के आखिरी दिन तक उन्हें अखबार-टीवी पर देना होगा ताकि मतदाताओं के पास उम्मीदवार को जानने का पूरा समय मिले।
मुख्य उम्मीदवारों की जानकारी
नाम- संजय टंडन
पार्टी- भाजपा
उम्र- 60
शिक्षा- सीए
संपत्ति- 111 करोड़
केस- कोई केस नहीं
नाम- मनीष तिवारी
पार्टी- कांग्रेस-आप गठबंधन
उम्र- 58
शिक्षा- लॉ
संपत्ति- 28.68 करोड़
केस- कोई केस नहीं
नाम- रितु सिंह
पार्टी- बहुजन समाज पार्टी
उम्र- 35
शिक्षा- पीएचडी स्कॉलर
संपत्ति- 7.11 लाख
केस- आठ एफआईआर
अब मैदान में यह उम्मीदवार
नाम पार्टी चुनाव चिह्न
मनीष तिवारी कांग्रेस हाथ
डॉ रितु सिंह बहुजन समाज पार्टी हाथी
संजय टंडन भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल
दीपांशु शर्मा अखिल भारतीय परिवार पार्टी केतली
राज प्रिंस सिंह सुपर पावर इंडिया पार्टी दूरबीन
राजिंदर कौर सैनिक समाज पार्टी सीसीटीवी कैमरा
सुनील थमन हरियाणा जन सेना पार्टी गन्ना किसान
किशोर कुमार निर्दलीय कोट
कुलदीप राय निर्दलीय वाटर टैंक
पुष्पिंदर सिंह निर्दलीय कैमरा
प्रताप सिंह राणा निर्दलीय ऑटो रिक्शा
प्यार चंद निर्दलीय गैस सिलिंडर
बलजीत सिंह निर्दलीय सेब
रनप्रीत सिंह निर्दलीय पेन निब विद सेवन रेज
रविकांत मुनि निर्दलीय लेटर बॉक्स
लखवीर सिंह निर्दलीय बाल्टी
विनोद कुमार निर्दलीय बैटरी टॉर्च
विवेक शर्मा निर्दलीय हीरा
सुनील कुमार निर्दलीय कैंची
निर्दलीय उम्मीदवार शकील ने नाम लिया वापस, तिवारी को समर्थन
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले शकील मोहम्मद ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया। शकील ने नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस-आप के प्रत्याशी मनीष तिवारी को समर्थन दिया। कहा कि वह अब मनीष तिवारी को चुनाव जिताने के लिए मेहनत करेंगे। बता दें कि शकील पहले आम आदमी पार्टी के सदस्य थे लेकिन लखबीर सिंह बिल्लू के पार्टी छोड़ने के बाद उन्हें दरकिनार कर दिया था, जिससे नाराज होकर शकील ने पार्टी छोड़ दी थी। अब फिर वो पार्टी के साथ हो गए हैं।