LokSabha Elections: रामपुर से मोहिबुल्लाह नदवी सपा प्रत्याशी
LokSabha Elections: रामपुर से मोहिबुल्लाह नदवी सपा प्रत्याशी, रुचि वीरा पहुंची मुरादाबाद
रामपुर लोकसभा सीट से सपा ने मोहिबुल्लाह नदवी को मैदान में उतार दिया है। इसी के साथ सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रामपुर पहुंच चुके हैं। मुरादाबाद से एसटी हसन के टिकट कटने के चर्चा के बीच रुचि वीरा शहर में पहुंच गई हैं।
रामपुर में सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस के बादल छट गए हैं। रामपुर लोकसभा सीट पर मोहिबुल्लाह नदवी को मैदान में उतारा है। उधर, रुचि वीरा भी मुरादाबाद पहुंच चुकीं हैं। इससे पहले रामपुर और मुरादाबाद में सपा प्रत्याशियों को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई थी।
मुरादाबाद में डॉ. एसटी हसन ने नामांकन करवा दिया है। इस बीच उनका टिकट कटने की चर्चा जोरों पर है। मंगलवार शाम को तेज प्रताप सिंह यादव के रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी।
इस संभावना को खत्म करते हुए मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर से उतारा गया है। वह मूल रूप से इसी जिले के रहने वाले हैं।
टिकट कटने की मुझे नहीं जानकारी : एसटी हसन
मुरादाबाद से मंगलवार दिन में सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराने वाले सांसद डॉ. एसटी हसन की टिकट कटने और पूर्व विधायक रुचि वीरा की चर्चा तेज है। इस बाबत पूछने पर डॉ. हसन ने कहा कि उन्हें बी फॉर्म मिल गया है, यह जानकारी हुई है लेकिन इस बारे में पार्टी की तरफ से मुझे कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।