Mahakumbh: मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर 29 ट्रेनें रद्द
Mahakumbh: मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर प्रयागराज आने वाले यात्रियों की राह मुश्किल, ये 29 ट्रेनें हुई रद्द
हिंदी टीवी न्यूज़, प्रयागराज Published by: Megha Jain Updated Tue, 21 Jan 2025
Mahakumbh Train Cancellations: मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर लंबी दूरी की 29 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। अब दोनों स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने देश के तमाम शहरों से श्रद्धालु कैसे आएंगे। श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी।
Mauni Amavasya 2025: महाकुंभ मेले के दो बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर रेलवे ने प्रयागराज आने वाले यात्रियों की राह मुश्किल कर दी है। जिन लोगों ने महाकुंभ के अमृत स्नान के लिए ट्रेनों में अपने रिजर्वेशन करवा रखे थे, उन्हें रेलवे प्रशासन ने बड़ा झटका दिया।
रेलवे द्वारा इन दोनों ही महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर अचानक लंबी दूरी की 29 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। खास बात यह है कि रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनें निरस्त किए जाने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है।
दूसरी ओर चर्चा इस बात की है कि मकर संक्राति पर ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से सैकड़ों की संख्या में ऐसे यात्री जिनका तमाम ट्रेनों में आरक्षण था, वह शहर के तमाम स्थानों पर नो इंट्री की वजह से प्रयागराज जंक्शन नहीं पहुंच सके।