Mandi News: 130 टिप्पर पत्थर, 2000 बोरी सीमेंट से भरा गड्ढा
Mandi News: 130 टिप्पर पत्थर, 2000 बोरी सीमेंट से भरा गड्ढा
चंडीगढ़ मनाली फ ोरलेन पर डयोड टनल के ठीक ऊपर हटौण गांव की सडक़ में पड़ा बहुचर्चित गड्ढा सोमवार को पूरी तरह से भर गया है। इस गड्ढे को भरने में छह दिन लगे हैं। हालांकि अगले 15 दिन तक अभी और सडक़ यातायात के लिए इस हिस्से बंद रहेगी। इन छह दिनों में शाह पलौंजी निर्माण कंपनी के टीम लीडर सहित अन्य अधिकारियों की सांसें फू ल रही थी। जैसा काम गांव वाले चाहते थे लगभग वैसा ही काम हुआ है। इस बात की पुष्टि स्थानीय पंचायत प्रधान ने की है। कंपनी का कहना है कि गड्ढे के उपर लैंटल डाला गया है। इसलिए इस पर 15 दिन तक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। मगर टू व्हीलर तीन दिनों में चल सकतें हैं। बता दें कि स्थानीय विधायक पूर्ण चंद की मांग पर सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर के साथ आईआईटी कमांद से स्पैशल टीम हटोण गांव पहुंची और इस गड्ढे की जांच की, जहां उसने स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की।
इसके उपरांत टीम ने डयोड टनल का भी निरिक्षण किया, जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को बाद में सौंपी जाएगी। स्थानीय लोगों के आरोप है कि यह सब दिखावा है। असली जांच तो गड्ढे में कैमरे लगा कर तथा भौतिक विज्ञान की स्पेशल टीम से करवाई जानी चाहिए थी। बताया जा रहा है कि इस गड्ढे ने 130 टिप्पर, पत्थर और लगभग 2000 बैग सीमेंट व इसके लिए पर्याप्त रेत बजरी और आठ क्विंटल स्टील डाला गया है, जबकि शाह पलोंजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पनहोतरा ने इस पर आए खर्च बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि यह गड्ढा हटौण सडक़ पर वर्षा के कारण पड़ा है। उनकीटनल पर इसका कोई प्रभाव नहीं है। टनल 120 मीटर गहरी है और टनल बिलकुल सुरक्षित है।