MC Shimla Budget Live: 24 घंटे पानी, पार्किंग और अन्य सौगातों की उम्मीद

MC Shimla Budget Live: नगर निगम शिमला का बजट आज, 24 घंटे पानी और पार्किंग समेत कई साैगात की है आस
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 27 Feb 2025
कांग्रेस शासित नगर निगम शिमला का दूसरा वार्षिक बजट आज पेश किया जा रहा है। बजट में निगम शहरवासियों को किस तरह राहत देता है, इसके लिए सबकी नजरें बजट पर हैं।
महिलाओं को लिए दें रोजगार, नालियां करें पक्की
नगर निगम के बजट से शहरवासियों को कई उम्मीदें हैं। लोगों का कहना है कि निगम ऐसी बजट घोषणाएं करें जो एक साल के भीतर पूरी भी हो सकें। न्यू शिमला निवासी प्रेमलता ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए नई योजनाएं लानी चाहिए। शहर की महिलाएं कैसे रोजगार हासिल करें, इस बारे में बजट में प्रावधान होना चाहिए। पंथाघाटी निवासी नितेश के अनुसार शहर में नशे के मामले बढ़ रहे हैं। निगम को खेल सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। समरहिल निवासी सोम सिंह के अनुसार पानी, बिजली सड़कें जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा नगर निगम को अब रास्ते, नालियां पक्के करने, सामुदायिक भवन बनाने जैसे काम भी करने चाहिए। रामनगर के बुजुर्ग निवासी देवदत्त के अनुसार लावारिस कुत्तों और बंदरों से राहत के प्रावधान होने चाहिए।
- हर वार्ड में हो पार्किंग-पार्क की सुविधा, हर वार्ड से चले एचआरटीसी टैक्सियां
- लावारिस कुत्तों और बंदरों से मिले राहत, एक छत के नीचे मिले निगम की सेवाएं
- बुजुर्गों के लिए वार्डों में रीडिंग रूम, सीनियर सिटीजन क्लब खोलें जाएं
- सामुदायिक भवन, फुटपाथ और एंबुलेंस रोड हों तैयार
- शहर में तारों का जंजाल हटे, पक्के हों नाले-नालियां
- पीने के पानी की हो नियमित आपूर्ति, सीवरेज लाइन से जुड़े हर घर
- युवाओं के लिए खुले लाइब्रेरी, खेल मैदान बने,ओपन जिम खोले जाएं
पिछला वार्षिक बजट 247.44 करोड़ रुपये का था
पिछले साल पेश किया कांग्रेस शासित नगर निगम का पहला वार्षिक बजट 247.44 करोड़ रुपये का था। इस बार निगम का वार्षिक बजट 250 से 270 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। बजट में शहरवासियों को इस बार कई नए प्रोजेक्ट की सौगात देने की तैयारी है। इसी साल शहरवासियों को 24 घंटे पानी देने, बड़े वंडर पार्क बनाने, नगर निगम का नया परिसर तैयार करने जैसी बड़ी बजट घोषणाएं हो सकती हैं। हर वार्ड में पार्किंग, सामुदायिक भवन, वार्ड दफ्तर, चेंजिंग रूम समेत नए खेल मैदान बनाने, ओपन जिम खोलने की घोषणा भी हो सकती है। नगर निगम कई सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। बजट में इनकी भी घोषणाएं हो सकती हैं।
MC Shimla Budget Live: नगर निगम शिमला का बजट आज, 24 घंटे पानी और पार्किंग समेत कई साैगात की है आस
कांग्रेस शासित नगर निगम शिमला का दूसरा वार्षिक बजट आज पेश किया जा रहा है। महापौर सुरेंद्र चौहान और उपमहापौर उमा कौशल दोपहर 12:00 बजे बचत भवन में नगर निगम का वार्षिक बजट पेश करेंगे। अप्रैल से शिमला शहर में प्रॉपर्टी टैक्स चार फीसदी और कूड़ा शुल्क में दस फीसदी की बढ़ोतरी होना तय है। इसके अलावा पानी की दरें भी 10 फीसदी बढ़ जाएंगी। इन सब के बीच निगम शहरवासियों को किस तरह राहत देता है, इसके लिए सबकी नजरें बजट पर हैं।