Meerut: कैलाश पर्वत मंदिर से 3 मूर्तियां चोरी, बदमाश 1 घंटा मुंह पर कपड़ा बांधे रहा

Meerut: कैलाश पर्वत मंदिर से 3 बहुमूल्य मूर्तियां चोरी… 1 घंटा मुंह पर कपड़ा बांधे घूमता रहा बदमाश
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Thu, 13 Feb 2025
हस्तिनापुर स्थित मंदिर में इस समय महामंडल विधान चल रहा है। ऐसे में चोरी होने पर अफरातफरी मच गई। एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू करा दी है।
कैलाश पर्वत मंदिर से बदमाश ने चांदी की दो और एक अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली। ये मूर्तिया प्राचीन और बहुमूल्य बताई जा रही हैं। एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और थाना पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
हस्तिनापुर स्थित कैलाश पर्वत मंदिर में 48 दिवसीय विधान चल रहा है। विधान के चौथे दिन बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाश ने मंदिर के बाहर की जाली तोड़कर प्रवेश किया और करीब एक घंटे तक वह मंदिर में कीमती चीजों की तलाश करता रहा। उसने दो मूर्ति चांदी की और एक अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। दिन निकलते ही जब मंदिर खुलने के बाद विधान की तैयारी के लिए मंदिर कमेटी के लोग आए तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ अभिषेक पटेल और थाना प्रभारी ने जांच की।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर चश्मा लगाकर मंदिर में आता दिखाई दिया। एक घंटे तक वह मंदिर में घूमकर चोरी करता रहा। वहीं एसएसपी डा. विपिन ताडा भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने मंदिर कमेटी से स्टाफ आदि के बारे में जानकारी ली। जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए।