Meerut: रिश्वत मांगने पर जेई निलंबित, 2 संविदाकर्मी बर्खास्त

Meerut: रिश्वत मांगने के मामले में जेई निलंबित, दो संविदाकर्मी किए बर्खास्त
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Wed, 12 Mar 2025
मेरठ में बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने के मामले में जेई व दो संविदा कर्मियों पर गाज गिर गई है। इसके साथ ही इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
मेरठ में बिजली कनेक्शन के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के मामले में दो संविदा कर्मचारियों मोहम्मद अमन और साजिद को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, काजीपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता योगेश कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ता मोहम्मद फिरोज लखीपुरा से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया था।
मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम यदुनाथ राम ने बताया कि इस मामले में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम मेरठ अभिषेक सिंह ने यह कार्रवाई की। इसके साथ ही इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
उपभोक्ता मोहम्मद फिरोज ने शिकायत कर बताया था कि उसने झटपट पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उससे पांच किलोवाट के बिजली कनेक्शन पर टीएफआर (इस्टीमेट से संबंधित रिपोर्ट) देने में लापरवाही की गई। वहीं, संविदाकर्मी मोहम्मद अमन और साजिद को सेवा से बाहर कर दिया गया गया।
जांच में सामने आया कि अवर अभियंता मैसर्स अधाना इंटरप्राइजेज की ओर निष्कासित संविदा कर्मियों मोहम्मद अमन को बिनी किसी अनुमति के दोबारा अपने अधीन उपकेंद्र में नियुक्त कर कार्य कराया जा रहा था।