Mohali News: मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर गिरफ्तार
Mohali News: मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर गिरफ्तार, खालिस्तानी आतंकी रिंदा का है करीबी; नशा तस्करी और मर्डर केस में Wanted
Mohali News पंजाब के मोहाली में पुलिस ने मुठभेड़ में जख्मी हुए एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बटाला निवासी शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। सन्नी पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी बताया जा रहा है। वह ड्रोन के जरिए हथियार और नशे की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
मोहाली। मोहाली के बलौंगी में गुरुवार शाम को पुलिस ने मुठभेड़ में जख्मी हुए एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बटाला निवासी शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। सन्नी पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी बताया जा रहा है। वह ड्रोन के जरिए हथियार और नशे की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। यही नही एक जनवरी को बटाला में हुए मर्डर केस में भी वह वांटेड था।
क्रॉस बॉर्डर हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश
बता दें कि मोहाली पुलिस ने क्रॉस बॉर्डर हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश किया था और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इस केस में शरणजीत भी नामजद किया गया था। इसी केस के मद्देनजर बुधवार को मोहाली पुलिस ने अमृतसर से दो लोगों बटाला निवासी कर्ण गुजरपुरिया और विशाल दीप सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों से की गई पूछताछ में कर्ण ने मोहाली पुलिस को शरणजीत के बारे में बताया कि वह मोहाली के बलौंगी में रह रहा है।
मुठभेड़ के बाद काबू
इसी बीच बटाला पुलिस ने भी मोहाली पुलिस से संपर्क किया और वीरवार को मोहाली और बटाला पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी को मुठभेड़ के बाद काबू किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के पास पहले ही सूचना थी कि शरणजीत सिंह बलौंगी गोशाला के पास है।
जख्मी आरोपित अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने वहां सर्च अभियान चलाया और पुलिस को देख जब शरणजीत सिंह सन्नी भागने लगा तो पुलिस ने दो से तीन राउंड फायर किए तो जवाब में शरणजीत सिंह सन्नी ने भी टीम पर फायर किए। इसी बीच शरणजीत के पैर पर उसकी ही पिस्टल से गोली लगने से वह जख्मी हो गया। इसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल फेज-6 में दाखिल करवाया।
विदेश में बैठे हैप्पी पासिया का साथी है शरणजीत
मोहाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शरणजीत सिंह विदेश में बैठे हैप्पी पासिया के संपर्क में था। पासिया कनाडा में बैठा है और आतंकी हरविंदर रिंदा का करीबी है। पासिया रिंदा के कहने पर पंजाब में एक्टिव था। पकड़ा गया शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने वाले हथियारों की तस्करी में शामिल था। पूछताछ जारी है।