Narnaul: धौलेड़ा की युवती की शादी का मामला गरमाया
Narnaul: धौलेड़ा की युवती की शादी का मामला गरमाया, पांच गांवों की महापंचायत में लिया जाएगा बड़ा फैसला
धौलेड़ा गांव की लड़की व बिगोपुर गांव के लड़के ने 10 जून को प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके बाद बुधवार को युवक व युवती ने कोर्ट में पहुंच कर सुरक्षा देने की मांग की थी। जब इस बात का लड़की के परिजनों को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए।
नारनौल से सटे गांव धौलेडा की लड़की को पास के ही बिगोपुर गांव के युवक द्वारा ले जाकर शादी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर धौलेड़ा गांव में खाताेली जाट, खातोली अहीर, मेघोत हाला, मेघोत बिंजा गांव के गणमान्य लोग महापंचायत कर रहे हैं। इसी विवाद को लेकर बुधवार को धोलेड़ा गांव में शाम के समय एक पंचायत का आयोजन भी किया गया था। जिसमें बिगोपुर गांव के किसी भी व्यक्ति को उनके गांव में आने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
वहीं दुकानदारों को भी उनके गांव में दुकान नहीं खोलने की पंचायत में बात कहीं गई थी। अब दोबारा वीरवार को आसपास के गांवों की पंचायत चल रही है। धौलेड़ा गांव की लड़की व बिगोपुर गांव के लड़के ने 10 जून को प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके बाद बुधवार को युवक व युवती ने कोर्ट में पहुंच कर सुरक्षा देने की मांग की थी। जब इस बात का लड़की के परिजनों को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए। जब वह लड़की को पकड़ने लगे तो वकीलों ने बीच-बचाव कर दिया और दोनों को एक चेंबर में बैठा दिया। अभी दोनों को पुलिस सुरक्षा में भेज दिया गया।