News: दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक

दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक, अरबों-खरबों में है दौलत, भारत का ये प्राइवेट बैंक भी है लिस्ट में
हाइलाइट्स
वर्ल्ड का सबसे बड़ा बैंक अमेरिका में है.
लिस्ट में चीन और अमेरिका के कई बैंक शामिल हैं.
भारत का प्राइवेट बैंक पांचवे नंबर पर है.
नई दिल्ली. वर्तमान में विश्व के सभी देश में आपको बैंक देखने को मिल ही जायेंगे। बैंक नागरिकों की धनराशि को सुरक्षित रखने व वित्तीय सहायता देने के लिए होते हैं. वैसे जब भी दुनिया के बड़े (Largest Banks of World) बैंकों की बात होती है तो लोगो को लगता है कि आखिर ये बैंक कहां स्थित है. किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है. तो बता दे कि वर्ल्ड का सबसे बड़ा बैंक अमेरिका में है. इस लिस्ट में चीन और अमेरिका के कई बैंक शामिल हैं.
टॉप 10 में पहले व दूसरे नंबर पर अमेरिका है काबिज
जेपी मॉर्गन चेज विश्व की सबसे बड़ी बैंक है जिसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है. फोर्ब्स के अनुसार इस बैंक का कुल मार्केट कैप 432 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ अमेरिका का नाम है. अमेरिका के इस बैंक की कुल नेट वर्थ 231.52 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
तीसरे और चौथे नंबर पर चीन का कब्जा
इस लिस्ट में तीसरे और चौथे स्थान पर चीन के दो बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड और एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना के नाम है. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड का मार्केट कैप 194.56 बिलियन डॉलर है. वहीं एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना का मार्केट कैप 160.68 बिलियन डॉलर है.