PM मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे हिमाचल के ये तीन विद्यार्थी, छात्रों की टेंशन दूर करेंगे प्रधानमंत्री; देंगे खास टिप्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। हिमाचल के तीन विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिला है। कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरी के छात्र अखिल ने 2डी विजुअल आर्ट लड़कों के वर्ग में में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी कारण इनका चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है।
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे प्रदेश के तीन विद्यार्थी
- कनिका और एकता करेंगे पीएम के साथ परीक्षा पर चर्चा
-
हिमाचल के इन विद्यार्थियों का चयन
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अखिल जयसिंहपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरी के जमा दो के छात्र हैं। अखिल के पिता कारपेंटर व माता गृहिणी हैं। वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला की मेधावी छात्रा एकता के अलावा इसी स्कूल की छात्रा दीया शर्मा का चयन इसी कार्यक्रम में उद्घोषक व संचालक के रूप में हुआ है।
कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरी के छात्र अखिल भी हैं शामिल शिमला। Pariksha Pe Charcha (PPC) 2024 Updates: आखिर वह दिन आ गया है, जब देश भर के स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद करके अपने परीक्षा के तनावों को दूर करने के लिए टिस्प पा सकेंगे। पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2024’ का आयोजन आज यानी सोमवार, 29 जनवरी को 11 बजे से करेंगे।
PM मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे प्रदेश के तीन विद्यार्थी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। हिमाचल के तीन विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिला है। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरी के छात्र अखिल ने 2डी विजुअल आर्ट लड़कों के वर्ग में में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
कनिका और एकता करेंगे पीएम के साथ परीक्षा पर चर्चा
इसी कारण इनका चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है। इनके अलावा सेंट ल्यूक्स स्कूल सोलन की कनिका ठाकुर व ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला की एकता का चयन भी हुआ है। इन दोनों विद्यार्थियों का आनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से चयन हुआ है