PMGSY: हिमाचल में पीएमजीएसवाई के चरण चार के तहत बनेंगी 300 सड़कें
PMGSY: हिमाचल में पीएमजीएसवाई के चरण चार के तहत बनेंगी 300 सड़कें, विभाग औपचारिकताएं पूरी करने में लगा
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 28 Nov 2024
पीएमजीएसवाई के पहले चरण में 500 आबादी वाले गांव सड़क से जोड़े गए थे। अब प्रदेश में 100, 200 और 250 आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा जाना है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चरण-4 के तहत हिमाचल में 300 सड़कें बनेंगी। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार लोक निर्माण विभाग औपचारिकताएं पूरी करने में लगा है। इन सड़कों में विधायक प्राथमिकता वाली सड़कें भी शामिल की जाएंगी। जिन विधानसभा क्षेत्रों में इन सड़कों का निर्माण होना है, उनमें फाॅरेस्ट क्लीयरेंस और लोगों की जमीन आने पर गिफ्ट डीड करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन सड़कों के साथ चरण एक में छूटी सड़कों को भी शामिल किया जाना है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर आश्वासन दिया है।