Punjab: मुक्तसर में किसानों को हिरासत में लिया, मोगा में झड़प

Punjab: मुक्तसर में धरना देने की तैयारी कर रहे कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मोगा में झड़प
हिंदी टीवी न्यूज़, मुक्तसर/मोगा (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Mar 2025
पंजाब के मुक्तसर में पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में लिया है। वहीं, मोगा में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई है। किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों के विरोध में धरना देने जा रहे थे।
शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों के विरोध वीरवार को मुक्तसर में कई किसान सड़कों पर उतर आए। यहां किसान सड़कों पर धरना देकर रोष जताने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची।
वीरवार को मुक्तसर के बठिंडा रोड पर सरकार के खिलाफ रोष धरना देने की तैयारी कर रहे किसानों को मुक्तसर पुलिस ने हिरासत में ले लिया लिया। सुबह करीब 11 बजे किसान नेता बठिंडा रोड पर धरना देने के लिए पहुंचे थे और वहां पर धरना देने की तैयारियां शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस को इसका पता लगा तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों को तुरंत डिटेन कर लिया। पुलिस किसानों को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गई।