Punjab: विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह होंगे कांग्रेस में शामिल
Punjab: विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह होंगे कांग्रेस में शामिल, आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारने की तैयारी
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर राणा इंद्रप्रताप सिंह सुल्तानपुर लोधी से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह के बेटे राणा इंद्रप्रताप सिंह अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सुल्तानपुर लोधी से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
राणा इंद्रप्रताप सिंह को आनंदपुर साहब से मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। उनके नाम पर सहमति बन चुकी है और टिकट की घोषणा का इंतजार है। कुछ समय पहले राणा इंद्रप्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात भी की थी और उनके आप में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, राणा इंद्रप्रताप सिंह ने कहा था कि वह सिर्फ अपने हलके की समस्याएं लेकर उनके पास गए थे। मुख्यमंत्री से उनकी करीब 15 मिनट तक मुलाकात हुई और विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया।
सुल्तानपुर लोधी में आजाद प्रत्याशी राणा इंद्रप्रताप सिंह सिंह विजयी रहे थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सज्जन सिंह चीमा को 11519 वोटों से शिकस्त दी। राणा इंद्रप्रताप सिंह को 41125 और आम आदमी पार्टी के सज्जन सिंह चीमा को 29606 वोट मिले। सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस के नवतेज चीमा बुरी तरह से हार गए थे। राणा इंद्रप्रताप सिंह को अब पार्टी आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारने जा रही है। वहां से आप के उम्मीदवार मालविंदर कंग हैं। पंजाब के पूर्व मंत्री व कपूरथला से मौजूदा विधायक राणा गुरजीत सिंह का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी उनके बेटे राणा इंद्रप्रताप सिंह को आनंदपुर साहब से लड़ाएगी तो वह पूरी तरह से तैयार हैं।