Punjab: 30 किलो हेरोइन के साथ दो पाकिस्तानी गिरफ्तार, BSF-Police को सफलता, फायरिंग में एक घायल

Punjab: 30 किलो हेरोइन के साथ दो पाकिस्तानी गिरफ्तार, BSF-Police को सफलता, फायरिंग में एक घायल
सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में फिरोजपुर के ममदोट स्थित सीमा सुरक्षा बल की जोगिंदर सिंह पोस्ट के पास से 26 पैकेट हेरोइन (29.26 किलो) जब्त कर दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी
करने वाले नेटवर्क के खिलाफ एक खुफिया अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में एक पाकिस्तानी नागरिक घायल भी हुआ है जिसे फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। ये लोग पानी में तैरकर हेरोइन की खेप लेकर आ रहे थे।