Punjab Bypolls: कितनी पढ़ी-लिखी हैं राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग?

Punjab Bypolls: कितनी पढ़ी-लिखी हैं राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग? गिदड़बाहा से कांग्रेस ने दिया टिकट
हिंदी टीवी न्यूज,चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Wed, 23 Oct 2024
Punjab By Election 2024: कांग्रेस ने उप चुनाव के लिए गिड़बाहा सीट से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को टिकट दी है। अमृता वड़िंग ने मास्टर्स की है। वह एक संस्था भी चलाती हैं।
13 नवंबर को पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चारों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने गिद्दड़बाहा से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को टिकट दी है। अमृता वड़िंग ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स किया हुआ है। डेरा बाबा नानक से गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को प्रत्याशी बनाया है। होशियारपुर की चब्बेवाल सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रंजीत कुमार और बरनाला से नए चेहरे कुलदीप सिंह ढिल्लों को टिकट दी है। ढिल्लों बरनाला के जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान हैं।
गौरतलब है कि सत्तासीन आम आदमी पार्टी कुछ दिन पहले ही चारों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। उसने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से ईशांक चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने गिद्दड़बाहा से पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, डेरा बाबा नानक से रविकरण सिंह काहलों और बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों को मैदान में उतारा है। चब्बेवाल सीट से प्रत्याशी पर मंथन चल रहा है। अगर अकाली दल की बात करें तो उनके उपचुनाव लड़ने पर भी संशय है।
अमृता को वड़िंग की पत्नी होने का फायदा
लोकसभा चुनाव के बाद गिद्दड़बाहा सीट खाली के होने बाद से ही अमृता वडिंग यहां पर सक्रिय हो गई थी। राजा वडिंग भी उनको टिकट दिलाने के लिए हाईकमान तक पहुंच गए थे। अमरिंदर वड़िंग की पत्नी होने का उन्हें फायदा मिल सकता है। अमृता बड़िंग पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर राजा बडिंग की पत्नी हैं। अमृता वड़िंग का जन्म 18 नवंबर 1978 को हुआ है। उनकी शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स किया हुआ है। वह एक फाउंडेशन चलाती हैं, जिसका नाम आसरा फाउंडेशन हैं। वह इस संस्था की संस्थापक हैं। उनकी संस्था जरूरतमंदों की सेवा करती है। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में भी काम करती है।
रंधावा तीन बार से जीतते रहे हैं चुनाव
गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पत्नी जतिंदर कौर को डेरा बाबा नानक से टिकट दिलवाने में सफल रहे। वे खुद इस सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। उनके सांसद बनने से खाली हुई सीट पर पत्नी के खड़े होने का फायदा उन्हें मिल सकता है।
रंजीत को कांग्रेस ज्वाइन करने का मिला इनाम
चब्बेवाल हल्के से एडवोकेट रंजीत कुमार ने लोकसभा चुनाव बसपा की टिकट पर लड़ा था। एक हफ्ते पहले ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। जिला बार एसोसिएशन होशियारपुर के अध्यक्ष हैं। 2020 में वह बसपा के प्रदेश महासचिव भी रहे।
नए चेहरे कुलदीप पहली लगाया दांव
बरनाला से कुलदीप सिंह ढिल्लों पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान के अलावा वह बरनाला बस ऑपरेटर यूनियन व मालवा जोन यूनियन के भी प्रधान हैं। इलाके में उनकी पकड़ है और वे चुनौती दे सकते हैं।