Punjab News: तेज रफ्तार कार का टायर फटा, फिल्मी स्टाइल से पलटी गाड़ी; मौके पर पांच युवकों की मौत
Punjab News पंजाब में सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। फिरोजपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कस्बा मक्खू के गांव खंडूर के पास गुरुवार रात टायर फटने से यह हादसा हुआ। पांच युवकों की मौत हो गई है जबकि एक युवक जिंदगी की जंग लड़ रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
HIGHLIGHTS
- फिरोजपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
- परीक्षा देकर लौट रहे थे युवकअमृतसर। फिरोजपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कस्बा मक्खू के गांव खंडूर के पास वीरवार रात टायर फटने से एक तेज रफ्तार कार पैलेस की दीवार से टकरा गई। इससे कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर है।
परीक्षा देकर लौट रहे थे युवक
सभी युवक बठिंडा में वेटरनरी पॉलिटेक्निक कालेज में परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। मक्खू थाने की पुलिस ने स्वजनों की ओर से कार्रवाई नहीं करवाने के चलते शव सौंप दिए। हादसे में अमृतसर के अजनाला के युगराज सिंह, गुरदासपुर के गांव छोटेपुर के गुरतीर्थ सिंह, गुरदासपुर के गांव तेर पत्ती के वंशदीप, गुरदासपुर के ही अर्शदीप चंद और एक अन्य युवक की मौत हुई है।
दीवार से टकराकर पलट गई कार
गुरदासपुर के खैहरा कोटली का गुरमन सिंह अमृतसर के अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात साढ़े दस बजे स्विफ्ट कार सवार छह युवक जीरा से मक्खू की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार जब गांव खंडूर के पास पहुंची तो टायर फटने से बेकाबू होकर नेशनल हाईवे पर क्राऊन कैसल मैरिज पैलेस की दीवार से टकराकर पलट गई।
तीन युवकों की मौतइससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल युवकों को अमृतसर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां शुक्रवार सुबह दो और युवकों की मौत हो गई। अमृतसर जिले के थोबा गांव के 21 वर्षीय युगराज सिंह की भी हादसे में मौत हो गई। वह बठिंडा में पढ़ाई कर रहा था।