Punjab Weather: पंजाब के 21 जिलों में यलो अलर्ट
Punjab Weather: पंजाब के 21 जिलों में यलो अलर्ट, एक मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
पंजाब में 29 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस वजह से मौसम विभाग ने एक से तीन मार्च तक बारिश की संभावना जताई है। राज्य के 21 जिलों में एक मार्च को यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने पंजाब के 21 जिलों के लिए एक मार्च का यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने दो व तीन मार्च को भी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक 29 फरवरी को पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे भी मौसम का मिजाज बिगड़ेगा।
उधर, सोमवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में भले ही 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन अब भी अमृतसर समेत चार शहरों का पारा सामान्य से नीचे बना है। 5.1 डिग्री के साथ पठानकोट व गुरदासपुर सबसे ठंडे रहे हैं। विभाग ने आने वाले तीन दिन मौसम शुष्क बना रहने की भविष्यवाणी की है।