Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग में छिड़की गई रहस्यमयी स्प्रे
Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग में छिड़की गई रहस्यमयी स्प्रे, लोगों की बिगड़ी तबीयत; बंद हुआ शो
एंटरटेनमेंट डेस्क, हिंदी टीवी न्यूज़ Published by: Megha Jain Updated Fri, 06 Dec 2024
मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी। एक रहस्यमयी स्प्रे की वजह से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई और आनन-फानन में स्क्रीनिंग बंद करनी पड़ी।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में स्क्रीनिंग 5 दिसंबर को एक रहस्यमयी स्प्रे के कारण रोक दी गई थी। इसके बाद, घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई जो अब मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इंटरवल के बाद स्क्रीनिंग 15-20 मिनट के लिए रोक दी गई। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम तीन घंटे और 21 मिनट है।