Rajasthan Weather: 45 डिग्री पार, भीषण गर्मी और लू की चेतावनी

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में झुलसाने वाली भीषण गर्मी का असर, पारा 45 डिग्री पार, लू की चेतावनी
हिंदी टीवी न्यूज़, जयपुर Published by: Megha Jain Updated Tue, 15 Apr 2025
Rajasthan Weather: अगले पांच दिन पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों और पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी, जयपुर एवं भरतपुर संभाग क्षेत्रों में लू चलने की प्रबल संभावना है।
राजस्थान समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप लगतार बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिन में प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। राज्य के कई हिस्सों में गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जबकि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भीषण लू के आसार बने हुए हैं।
बाड़मेर बना गर्मी का केंद्र
सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। यहां न्यूनतम तापमान भी 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी की मात्रा औसतन 16 से 78 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई, जिससे गर्मी और भी अधिक झुलसाने वाली महसूस हो रही है।
राज्यभर में बढ़ा तापमान
रविवार को भी राजस्थान के कई जिलों में तेज गर्मी का असर देखा गया। प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा:
अजमेर: 39.2 डिग्री सेल्सियस
- अलवर: 35.8 डिग्री
- जयपुर: 37.1 डिग्री
- सीकर: 36.5 डिग्री
- कोटा: 40.7 डिग्री
- चित्तौड़गढ़: 40.2 डिग्री
- जैसलमेर: 42.6 डिग्री
- जोधपुर: 41.1 डिग्री
- बीकानेर: 40.6 डिग्री
- चूरू: 39.5 डिग्री
- श्रीगंगानगर: 39.3 डिग्री
- माउंट आबू: 30.0 डिग्री सेल्सियस
अगले पांच दिन और मुश्किल
मौसम विभाग ने चेताया है कि 15 से 18 अप्रैल के बीच राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 45-46 डिग्री तक जा सकता है। विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों और पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी, जयपुर एवं भरतपुर संभाग क्षेत्रों में लू चलने की प्रबल संभावना है। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर तापमान 42-44 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है।