Ram Mandir News: श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी रामलला की प्रतिमाओं की जानकारी
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी रामलला की प्रतिमाओं की जानकारी, बोले- मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार
Ayodhya Ram Mandir 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को रामलला बाल रूप में राम मंदिर में विराजमान होंगे। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंदिर का भूतल तैयार है। रामलला की अलग अलग शिला खंडों से आकार ले रहीं तीन दिव्य प्रतिमायें भी लगभग तैयार हैं।
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप की पत्थर की खड़ी प्रतिमा 4 फीट 3 इंज का निर्माण अयोध्या के 3 तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसे तीन अलग-अलग पत्थरों में बना रहे हैं।
ये प्रतिमायां करीब 90 प्रतिशत तैयार हैं, एक सप्ताह का फिनिशिंग का काम बाकी है। मूर्ति को भूतल पर गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर लगभग तैयार हो चुका है इसलिए ‘प्राणप्रतिष्ठा’ में कोई समस्या नहीं होगी…’प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह में कम से कम 4000 संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। सूची तैयार है…और कोशिश की जा रही है कि 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि भी जरूर आएं।
रामलला की पूजा के लिए चयनित आचार्यों का प्रशिक्षण शुरू
रामलला की पूजा के लिए चयनित आचार्यों का प्रशिक्षण शुरू हो गया। यह प्रशिक्षण रंगवाटिका में शुरू हुआ है। मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 24 वेदपाठी आचार्य आज यहां पहुंचे। ये सभी रंगवाटिका में ही निवास करेंगे। इन आचार्यों काे प्रशिक्षण अयोध्या के आचार्यों के साथ विशेषज्ञ देंगे। इन्हें रामलला के पूजापाठ, रागभाेग सहित सभी आयामों में प्रवीण बनाया जाएगा। यह जानकारी तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े गोपालजी ने दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षु पहुंच गए हैं।