Rapper Badshah फिर फंसे कानूनी पचड़े में, आखिर किसने लगाया सिंगर पर धोखाधड़ी का आरोप
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह अपने गाने ‘ब्राउन रंग’ को लेकर काफी वक्त से विवादों में बने हुए हैं। इस बीच उनका नाम फिर से विवादों में आ गया है।
दरअसल, बादशाह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। यह केस एक मीडिया कंपनी ने दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। जो फीस तय की गई थी उसका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इस मामले में बादशाह के खिलाफ करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है।
कंपनी ने रैपर पर लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर बादशाह के खिलाफ करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज कराते हुए मीडिया कंपनी ने आरोप लगाया है कि ‘बावला’ (Baawla Song) गाने के प्रोडक्शन और प्रमोशन संबंधी सभी सेवाएं उन्हें दी गई लेकिन इसके बावजूद रैपर ने अभी तक तय फीस का भुगतान नहीं किया है।
पिछले साल भेजा गया था समन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया कंपनी का दावा है कि बादशाह के गाने के लिए उन्होंने मोटी रकम खर्च की थी। यह रकम मार्केटिंग और प्रमोशन पर खर्च की गई थी। कंपनी का दावा है कि उसकी इस कोशिश की बदौलत रैपर की ब्रांड इमेज और पब्लिक इमेज में काफी पॉजिटिव बदलाव आया है। गौरतलब है कि पहले भी रैपर बादशाह कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। साल 2023 में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने उनके खिलाफ समन भेजा था। यह समन ऑनलाइन बेटिंग ऐप फेयर प्ले को प्रमोट करने के सिलसिले में भेजा गया था।
हनी सिंह के साथ भी विवाद
इसके अलावा सिंगर हनी सिंह और रैपर बादशाह का विवाद भी काफी वक्त से चलता आ रहा है। दरअसल, एक इंटरव्यू में बादशाह ने ‘ब्राउन रंग’ गाने को लेकर दावा किया था कि इस गाने के लिरिक्स उन्होंने लिखे हैं। वहीं हनी सिंह ने कहा था कि अपने इस सुपरहिट गाने के लिरिक्स उन्होंने खुद लिखे थे। इसके बाद बादशाह को काफी ट्रोल किया गया था।